श्योपुर में डीजल में निकल रहा पानी-मिट्टी:किसान ने पेट्रोल पंप पर बनाया VIDEO, कहा- ट्रैक्टर झटके लेकर बंद हो रहे, कलेक्टर से शिकायत की

Uncategorized

श्योपुर में हाईवे किनारे के एक पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी, मिट्टी और जंग मिक्स होकर निकल रहा है। किसानों ने डीजल लेते समय मशीन से निकल रहे पानी और मलवे का वीडियो बना लिया। मामले की शिकायत किसान कलेक्टर से की गई है। मामला श्योपुर-बडौदा मुख्य मार्ग पर अजापुरा से कुछ ही दूरी के गुर्जर गांवड़ी गांव के लास हाईवे किनारे लगे इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंप का है। जिससे डीजल के साथ पानी और मिट्टी, कचरा भी मिक्स होकर निकल रहा है। किसानों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप से डीजल लेने के बाद ट्रैक्टर झटके लेकर बंद हो रहे हैं। पिछले 8 से 10 दिनों से इसी तरह की शिकायत लगातार आ रही थी। इसे लेकर शुक्रवार को पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर डीजल को चेक किया। इसके लिए सबसे पहले डीजल लेने वाले पात्र को पूरी तरह से खाली किया। इसके बाद छलनी लगाकर उसमें डीजल भरवाना शुरू किया। मशीन से निकल रहे डीजल से पानी-मिट्टी जैसे कलर का डीजल निकल रहा था। छलनी पर भी मलवा जम गया। इसके बाद किसान ने डीजल भरे पात्र को फिर से खाली किया तो पानी और मिट्टी अलग ही दिखने लगी। इसे लेकर किसान ने वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। किसानों का आरोप है कि 3 घंटे से पुलिस और अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा। किसान बोले- डीजल में निकला रहा पानी-मिट्‌टी जानपुरा गांव निवासी किसान जगरूप सिंह का कहना है कि गुर्जर गांवड़ी के पास हाईवे किनारे लगे इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से पानी-मिट्टी और मलवा मिला डीजल ग्राहकों को बेचा जा रहा है। हमने वीडियो बनाया तो अब पेट्रोल पंप संचालक हमें चुप रहने के लिए बोल रहा है। मैनें पेट्रोल पंप के हेल्पलाइन नंबर, डायल 100 और कलेक्टर को फोन कर शिकायत की है। लेकिन, 3 घंटे बाद भी कोई नहीं आया। इस बारे में अजापुरा गांव निवासी किसान कुंदन शर्मा ने कहा, मैनें ट्रैक्टर के लिए 3 हजार रुपए का डीजल लिया। घर जाकर जब मैनें छानकर ट्रैक्टर में डालना शुरू किया तो डीजल का रंग लाल था। जिसे देखकर मैंने उसे एक बड़े बर्तन में खाली कर लिया। जिसमें 10 लीटर से ज्यादा पानी और कचरा था। कलेक्टर बोले- कार्रवाई करेंगे इस मामले कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि अगर डीजल मिक्स करके बेचा जा रहा है तो जांच कराएंगे। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।