विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस:मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता टीम को सम्मानित किया गया

Uncategorized

विश्व हिंदू परिषद के 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार शाम को दशहरा मैदान के पास स्थित टाइम हाल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजय पारिख, विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, नगर अध्यक्ष शेलेद्र, प्रकाश रावत आदि अतिथि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अजय पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा है कि 60 वर्षों में विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू समाज को एकत्रित करने पर हिंदू समाज में समरसता का भाव उत्पन्न करने का कार्य कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बहन बेटियों की रक्षा के लिए दुर्गा वाहिनी कार्य कर रही है। गौ माता को हमे आदर सम्मान से पालन करना होगा। जैविक खेती को लेकर युवाओं को अग्रसर करना होगा, हिंदू धर्म से जुड़े कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत मे जन्माष्टमी और विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता और उप-विजेता टीम को ट्रॉफी, पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।