देर से ही सही लोक निर्माण विभाग ने लालबाग रोड की सुध ली है। दरअसल, यह रोड सिंधी बस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक काफी जर्जर हो गया है। इसके कारण वाहन चालकों की खासी फजीहत हो रही है। स्टेशन से शहर की ओर आने वाले यात्रियों सहित आसपास की कॉलोनियों, लालबाग के रहवासियों को आवागमन में काफी फजीहत झेलना पड़ रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा इस रोड का पेचवर्क शुरू कराया गया। गौरतलब है कि लालबाग रोड पर दो माह पहले भी लोक निर्माण विभाग ने पेचवर्क किया था, लेकिन वह उखड़ गया था। यहां से काफी संख्या में भारी वाहन भी गुजरते हैं। इस मार्ग पर गड्ढे काफी अधिक हैं। रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहन काफी अधिक क्षमता के रहते हैं, क्योंकि सीमेंट, खाद सहित अन्य माल लेकर यह वाहन शहर की ओर आते हैं। इसके कारण यह रोड बार बार पेचवर्क से खराब होता है। आमजन की मांग है कि नए सिरे से रोड निर्माण कराया जाना चाहिए। सिंधी बस्ती से शनवारा तक आधी अधूरी लेयर डाली
कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने सिंधी बस्ती से शनवारा तक रोड पर लेयर डालकर उसे ढंकने का प्रयास किया था, लेकिन यह लेयर भी आधी अधूरी डाली है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, क्योंकि हादसे की आशंका बनी हुई है। इधर, लालबाग रोड पर भी पेचवर्क कर गड्ढे तो भरे जा रहे हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद सड़क उबड़-खाबड़ होकर खराब हो रही है। पेचवर्क के बाद अगर पानी गिरता है तो भी समस्या होती है। वहीं इसे लेकर लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री पदमारेखा श्रीवास्तव को कॉल किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।