लाउड स्पीकर से अजान को लेकर एक बार फिर इंदौर सहित प्रदेश भर में मुद्दा गरमा सकता है। यहां रिट याचिका को लेकर हिंदू पक्ष के लोग कलेक्टर आशीष सिंह से मिले। उन्होंने मामले में अनुमति नही देने की बात कही।
कलेक्टर आशीष सिंह के पास एडव्होकेट गोविंद बेस ओर उनके साथी गुरूवार को पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनी मस्जिद आजाद नगर, इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर में रिट याचिका 15805/2024 में पारित आदेश दिनांक 11 जुलाई 2024 के संदर्भ में मुस्लिम पक्ष के द्वारा कलेक्टर इंदौर को लाउडस्पीकर पर अजान हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिया गया है। मीडिया के माध्यम से जैसे ही हिंदू पक्ष को इसकी जानकारी मिली हिंदू समाज सामने आता नजर आ रहा है। राष्ट्रवादी एवं हिंदूवादी विचारों पर निरंतर काम करने वाली संस्था मित्र मेल द्वारा कलेक्टर महोदय इंदौर के समक्ष उक्त आवेदन पर आपत्ति दर्ज की गई है। संस्था मित्र मेला द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कानूनी प्रावधान के अनुसार किसी भी प्रकार की रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर या किसी अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। जबकि सामान्यतः मुसलमानों द्वारा फजर की पहली अजान अलसुबह 4 बजे से 5 बजे के मध्य में ही होती है जिसकी पुष्टि इस्लामिक कैलेंडर से भी की जा सकती है। इस स्थिति में लाउडस्पीकर की अनुमति कानून रूप से किसी भी प्रकार से प्रदान नहीं की जा सकती। मित्र मेला का पक्ष यह भी है कि यदि इस आवेदन पर विचार कर आपके द्वारा किसी भी एक मस्जिद को अजान करते समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान की जाती है तो समानता के आधार पर अन्य सभी मस्जिदों और धार्मिक स्थलों को भी अपने-अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर और धनी विस्तारक यंत्रों को प्रयोग करने की अनुमति आपको देना पड़ेगी। जिससे शासन द्वारा निकाले गए आदेश दिनांक 13 दिसबंर 2023 का कोई अर्थ नहीं रहेगा। मित्र मिलने समाज के अधिकारों, स्वास्थ्य, शिक्षा की रक्षा हेतु धर्म स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंधों को यथावत रखने हेतु एवं किसी भी मस्जिद को अजान करते समय लाउडस्पीकर या अन्य किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्रदान न करने का आग्रह माननीय कलेक्टर इंदौर से किया है। संस्था मित्र मेला की ओर से संस्था अध्यक्ष एवं सदस्य गोविंद सिंह बेस, मनीष गडकर, कुणाल भवर, मयंक शर्मा, दिलीप नागर, आकाश चौधरी, अर्पित नायक, उपस्थित रहे।