युवा कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव:बड़वानी जिले से भोपाल पहुंचा यूथ कांग्रेस का काफिला

Uncategorized

बड़वानी जिला मुख्यालय से देर रात को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वाहनों का काफिला लेकर भोपाल पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी और नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में हुए घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इसमें भाजपा द्वारा किए गए रोजगार के वादे को लेकर संगठन द्वारा चलाए गए तेरा वादा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त साढ़े चार लाख पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे। विधानसभा युवा कांग्रेस नेता सचिन यादव (लालू) ने बताया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। ना तो उन्हें नौकरियां मिल रही है और ना ही स्वरोजगार। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में इतनी गड़बड़ियां हुई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधानसभा से जो पोस्ट कार्ड प्राप्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आदित्य गोयल के नेतृत्व में बड़वानी जिले की सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, राजपूर, विधानसभा से बड़ी तादाद में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल कुच करेंगे। सचिन यादव (लालू) ने बताया कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। ना तो उन्हें नौकरियां मिल रही है और ना ही स्वरोजगार। नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में इतनी गड़बड़ियां हुई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होने कहा की नर्सिंग घोटाले को लेकर कब जांच होगी। 2.5 लाख नोकरियों को लेकर 1.5 करोड़ महिला आवास को लेकर किसानों की एम एस पी की गारंटी कब तय होगी। इन सभी मुद्दे को लेकर 30 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 11 बजे रंगमहल चौराहा ज़ीटीवी कॉम्प्लेक्स भोपाल मे इन सभी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई, राहुल राठौड़,अशोक गोले, विष्णु बंडे, सचिन यादव,अरुण यादव,विशाल यादव,भायसु सोलंकी,असरफ, कमलेश, रवि यादव, ने युवा कांग्रेस बड़वानी एवं युवा कांग्रेस के जिलेभर के सभी साथियों से निवेदन किया है कि इस होने वाले घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे।