सिलवानी के तिनघरा पटपरी गांव में 60 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। कुछ लोग उल्टी-दस्त पीड़ित है। जिनका इलाज हेल्थ विभाग की टीम की ओर से किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे का कहना है कि मौसमी बीमारी सर्दी जुकाम और वायरल से लोग बीमार हुए हैं। कुछ लोगों को उल्टी दस्त की भी शिकायत हो रही थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है जो कि ग्रामीणों का इलाज कर रही है। गंभीर रूप से बीमार 10 लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। गांव में उल्टी दस्त और वायरल की जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम गांव पहुंच गई है। जो वहीं पर बीमार लोगों का इलाज कर रही है। ग्रामीणों की माने तो दस दिनों से गांव में बीमारी फैल रही है। हर घर में कोई न कोई बीमार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। नलकूप के पास भरा है गंदा पानी ग्रामीणों ने बताया है कि गांव के नलकूप के पास बारिश का पानी जमा है। वहां पर गंदगी भी हो रही है। गंदा पानी नलकूप के अंदर जा रहा है। गांव के लोग इसी नलकूप का पानी पी रहे थे। यह दूषित पानी पीने से ही गांव के लोग बीमार हुए हैं। गांव में बीमारी फैलने के बाद हेल्थ विभाग की टीम इलाज में लगी हुई हैं। कलेक्टर बोले- मौसमी बीमारी से लोग बीमार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी इस संबंध में रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे का कहना है की मौसम बदलने के कारण यह बीमारी फैली है। सूचना मिलने पर गांव में मेडिकल की टीम राजस्व आमला मौजूद है। 67 लोगों का इलाज मौके पर किया गया है। लोगों को सर्दी जुकाम से लेकर बुखार भी था। 4 से 5 लोगों को उल्टी और दस्त की भी शिकायत थी। जिनका इलाज मेडिकल टीम द्वारा किया गया है। आज (गुरुवार) को भी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगी हुई है। पानी की जांच भी कराई जा रही है। मौके पर पीएचई विभाग भी है। मौके पर एक अस्थाई चिकित्सालय निर्मित किया गया है। लगातार जो पेशेंट आएंगे उनका इलाज किया जा रहा है।