बीएलओ मोबाइल में रहे व्यस्त:एसएसआर को लेकर चल रहा था प्रशिक्षण, बिना परिणाम के खत्म हो गया ट्रेनिंग

Uncategorized

शाजापुर में 2 तारीख से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण का काम होना है। इसे लेकर शुक्रवार को गांधी हाल में बीएलओ को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था, जिन्हें मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण लेकर घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना था और नए मतदाताओं के नाम जोड़ना है। हालांकि, प्रशिक्षण में आए कई बीएलओ प्रशिक्षण लेने के बजाए मोबाइल में रील्स देखने और वॉट्सऐप में व्यस्त रहे और मास्टर ट्रेनर अपना काम पूरा कर चले गए। प्रशिक्षण के लिए शाजापुर विधानसभा के 305 बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाना था। जिन्होंने गांधी हाल में प्रशिक्षण में उपस्थित करीब 305 बीएलओ को बताया कि एसएसआर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए क्या-क्या सावधानी बरतना है। क्या जरूरी जानकारी जुटाना है और नए मतदाताओं के नाम किस नियम के तहत जोड़ना है। इसके लिए वे प्रोजेक्टर पर बारीकी से प्रशिक्षण दे रहे थे। हालांकि, ऐसे कम ही बीएलओ थे जो उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे थे। अधिकतर लोग प्रशिक्षण में उपस्थित होकर भी गैरहाजिर रहे। जिनकी रुचि प्रशिक्षण से ज्यादा मोबाइल में दिखाई दी। कोई रील्स में व्यस्त नजर आया तो किसी को वॉट्सऐप चैट से फुर्सत नहीं थी। ऐसे में बीएलओ का प्रशिक्षण केवल खानापूर्ति बनकर रह गया। 2 तारीख से होना है विशेष पुनरीक्षण का काम आगामी 2 सितंबर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम होना है। इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाना है। नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ना है। इसके लिए शुक्रवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन पूरा प्रशिक्षण बीएलओ की उदासीनता के चलते केवल औपचारिकता बनकर रह गया।