बालाघाट स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर पर अब क्यू-आर कोड लगा दिया गया है। रेल यात्री काउंटर पर लगे क्यू-आर कोड के जरिए पैसों का भुगतान कर आसानी से टिकट खरीद पाएंगे। बता दें कि टिकट काउंटर पर अक्सर चिल्लर पैसों के चलते लोगों को टिकट लेने में परेशानी होती थी। चिल्लर कराने और फिर काउंटर पर पहुंच टिकट लेने में ही कई बार ट्रेन छूट जाती है। लेकिन, अब क्यू-आर कोड लगने से यात्रियों को इस परेशानी से राहत मिलेगी। ऑनलाइन भुगतान कर जनरल टिकट काउंटर से ले सकते हैं यात्री इसके जरिए जितने पैसे की जरूरत होगी ऑनलाइन भुगतान कर जनरल टिकट काउंटर से ले सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही यह कदम उठाया है। जिसकी कई यात्रियों ने काफी सराहना की। देश के चुनिंदा स्टेशनो में शुरू होने के बाद अब यह सुविधा बालाघाट स्टेशन में शुरू की गई है। यूपीआई, फोने-पे, पेटीएम के माध्यम से स्कैन कर सकेंगे जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि जनरल टिकिट लेने में अक्सर चिल्लर के कारण परेशानी होती है, जिसकी शिकायतें मिल रही थी। रेलवे में यात्री सुविधा के विस्तार के चलते रेलवे विभाग ने अमृत भारत योजना में शामिल बालाघाट स्टेशन में इस सुविधा को प्रारंभ किया है। अब यात्री, क्यू-आर को यूपीआई, फोने-पे, पेटीएम के माध्यम से स्कैन कर जनरल टिकट खरीद सकते हैं। रेलवे स्टेशन प्रबंधक कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि रेलवे ने बेहतर पहल की है। इससे टिकट के लिए कैश की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन पेमेंट कर आसानी से टिकट मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि बालाघाट स्टेशन में इस सुविधा का फायदा यात्री उठा रहे हैं।