मऊगंज पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें फरार 7 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेशी में हाजिर न होने पर कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ वारंट जारी किया था। मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में और एसडीओपी अंकिता सूल्या के नेतृत्व में जिले भर की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त चलाई गई। मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे़ ने शुक्रवार को अपनी पुलिस टीम के साथ अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी मऊगंज पुलिस ने अलग-अलग जगह में दबिश देकर 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें संतोष उर्फ लाल सोनी निवासी बहुती, अच्छे लाल सकेत निवासी दुवगवा कुर्मियांन, रंजन कोल निवासी अतरैला, सोनू मुड़हा निवासी चाकमोड़ मुड़हान टोला, मोलई कोल निवासी अतरैला, दीपक पटेल निवासी पटेहरा सहित एक महिला शामिल हैं।