परिषद बैठक:पार्किंग में अवैध वसूली के विरोध में पक्ष-विपक्ष एकजुट, ठेका निरस्त

Uncategorized

10 नंबर मार्केट में मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण के प्रस्ताव पर शुक्रवार को नगर निगम परिषद की बैठक में चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों पार्षदों ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। इसी बीच न्यू मार्केट की मल्टी लेवल पार्किंग और प्रीमियम पार्किंग दोनों के कॉन्ट्रेक्टर अख्तर इंटरप्राइजेज की कार्यप्रणाली को लेकर भाजपा पार्षद पप्पू विलास ने आरोप लगाए कि जहां पार्किंग आरक्षित नहीं है, वहां अवैध वसूली की जा रही है। कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान, देवांशु कसाना और एमआईसी मेंबर रवींद्र यति, मनोज राठौर, जितेंद्र शुक्ला समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर सहमति दी। बताया गया कि अकेले न्यू मार्केट नहीं बोट क्लब, एमपी नगर और दस नंबर समेत अन्य स्थानों पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। खासकर न्यू मार्केट में अख्तर इंटरप्राइजेज की ओर से 10 रुपए के एवज में 50 रुपए वसूले जा रहे हैं। कोई पैसे देने से इनकार करे तो कर्मचारी बदसलूकी करते हैं। अध्यक्ष बोले- जो अफसर फोन न उठाएं, वे नहीं चलेंगे दोनों पक्षों ने अख्तर इंटरप्राइजेज का ठेका निरस्त करने की मांग की। इसके बाद परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने अख्तर इंटरप्राइजेज का कांट्रेक्ट निरस्त करने करने के निर्देश ​​​दिए हैं।पार्षद सरवर ने बताया कि नगर निगम गड्ढों में मलबा भरवा रहा है। इससे और परेशानी हो रही है। बारिश का पानी घरों में घुसा तो नगर निगम के जिम्मेदारों को बारबार फोन लगाए, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। इस पर ​परिषद अध्यक्ष ने साफ कहा कि जो अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठा सकते तो वे अपने लिए कहीं और जगह तलाश लें। वे नगर निगम में नहीं चल पाएंगे। हम ऐसे अधिकारियों की सेवाएं शासन को वापस करने की कार्रवाई करेंगे।
सर्विस रोड जर्जर, 137 कॉलो​नियों के लोग परेशान
बैठक में मुद्दा उठा कि होशंगाबाद रोड पर दानिश नगर से मिसरोद और मिसरोद से नारायण नगर तक की सर्विस रोड खराब है। जबकि इन ​सर्विस रोड से 137 कॉलोनियों के लोगों का आना जाना होता है। इनका सुधार कराया जाए।