दीक्षार्थी बहनों का बिनौला एवं गोद भराई महोत्सव:2 सितंबर को मोदी की नसिया से होगा शुरू

Uncategorized

आचार्य विहर्ष सागर महाराज आज्ञानूवर्ती शिष्या बाल ब्रह्मचारिणी नीतू दीदी एवं प्रियंका दीदी की आर्यिका दीक्षा आगामी 12 अक्टूबर को तीर्थराज श्री समय शिखरजी में होना निश्चित हुआ है। दीक्षार्थी बहनों का भव्य बिनौला एवं गोद भराई का कार्यक्रम सोमवार, 2 सितंबर को शाम 6.30 बजे मोदीजी की नसिया से शुरू होगा, जो मल्हारगंज, शीतला माता बाजार, इतवारिया बाजार होता हुआ रामा शाह मंदिर पर पहुंचेगा और यहां इसका समापन होगा। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका एवं समाज के प्रचार प्रमुख सतीश जैन में बताया कि आचार्य विहर्ष सागर महाराज ससंघ का पिछला ऐतिहासिक चातुर्मास इंदौर में दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, फेडरेशन, इंदौर रीजन एवं श्री पंच लश्करी गोठ, रामाशाह मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में मोदीजी की नसिया इंदौर में हुआ था। उस वक्त दोनों बाल ब्रह्मचारिणी बहनों ने आचार्यश्री से आर्यिका दीक्षा हेतु निवेदन किया था, तब आचार्यश्री ने कहा था कि उचित समय पर दीक्षा देंगे, वो समय अब आ गया है। इंदौर शहर के दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर फेडरेशन इंदौर रीजन,श्री पंच लश्करी गोठ रामाशाह मंदिर, राष्ट्रीय खंडेलवाल जैन महिला संगठन, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बीस पंथी मंदिर कमेटी, कीर्ति वाणी महिला मंडल, चंदा प्रभु महिला मंडल विहर्ष भक्त मंडल और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सभी समाज जनों से उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया है।