तिनघरा पटपरी में उल्टी-दस्त और अन्य बीमारियों से ग्रामीण परेशान:इलाज के लिए जा रही डॉक्टरों की एम्बुलेंस ट्रक से टकराई, पांच घायल

Uncategorized

राजमार्ग-44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ट्रक से भिड़ गई। जिससे एम्बुलेंस में सवार डॉक्टर, मेडिकल टीम और एम्बुलेंस चालक घायल हो गए। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय से डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल टीम सिलवानी तहसील के ग्राम तिनघरा पटपरी में उल्टी दस्त एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज करने आ रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को एम्बुलेंस एमपी 02 एव्ही 7347 जिला चिकित्सालय रायसेन से डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल टीम को लेकर सिलवानी आ रही थी, जो जमुनिया घाट के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीएन 6702 के पिछले पहिए से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एम्बुलेंस में सवार दो डॉक्टर डॉ वैभव सिंघई और डॉ साकेत वर्मा, नर्स कमल किशोर त्यागी और सपोर्ट स्टाफ सौरभ खरे सहित ड्राइवर रतन मालवीय को चोट लगी है। वहीं दोनों डॉक्टरों को भी आई कंधे और हाथ पैर में चोट आई। दोनों डॉक्टरों सहित पूरे स्टाफ को एम्बुलेंस से इलाज के लिए रायसेन ज़िला अस्पताल भेजा गया। जिन्हें दूसरी एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां मेडिकल टीम का इलाज किया जा रहा है।