तालाब में मिले दो बच्चों के शव:कल दोपहर से थे लापता, किनारे पर कपड़े मिले तो एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढा

Uncategorized

बैतूल के गंज थाना इलाके के गांव खेड़ला में गुरुवार रात एक रेस्क्यू अभियान के बाद दो बच्चों के शव खेड़ला किला तालाब से बरामद किए गए हैं। ये बच्चे गुरुवार दोपहर से लापता थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रावनवाड़ी गांव में रहने वाले अमरलाल बेले का 12 वर्षीय पुत्र अमन और उसकी बहन का 11 वर्षीय बेटा तरुण गुरुवार दोपहर से लापता थे। उन्हें हर जगह ढूंढा गया, लेकिन कोई पता नहीं चला। बाद में उनके कपड़े खेड़ला किला तालाब पर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में एसडीआरएफ टीम को मदद के लिए बुलाया। रात को चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद दोनों बच्चो के शव तालाब से बरामद किए गए हैं। होम गार्ड कमांडेंट इंदल उबनारे ने बताया कि रात में पुलिस कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद पीसी और एएसआई कुशराम के नेतृत्व में 7 एसडीईआरफ जवान राजा योगेश, संदीप, प्रदीप, राकेश, मुकेश, भूपेंद्र को मौके पर भेजा गया था। जिन्होंने तालाब में उतरकर बच्चों को ढूंढा। दोनों बच्चो के शव बरामद किए गए हैं। बता दें, इनमें 11 साल का तरुण अपनी मां के साथ मामा के घर शिवपुरी छिंदवाड़ा से खेड़ला आया था। मृत बच्चों की तस्वीरें..