जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरूस्त होगी:शेडो एरिया में 40 से ज्यादा लाइट लगेंगे, चौकी में 24 घंटे जवान तैनात रहेंगे

Uncategorized

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से सबक लेते हुए हर जिले में अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके तहत बुरहानपुर जिला अस्पताल में भी जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रही है। एक दिन पहले रात में अफसरों ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्लानिंग तैयार की थी तो वहीं आज रात भी अफसर निरीक्षण करें। डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार के अनुसार हम यह देखेंगे कि क्या कमियां है जिसे दूर कराया जा सकता है। इसे लेकर सीएसपी गौरव पाटिल ने कहा- डिप्टी कलेक्टर के साथ अस्पताल का विजिट किया गया था। अस्पताल की कमियों को मिलकर दूर करेंगे। कुछ शेडो एरिया चिन्हित किए हैं जहां सीसीटीवी लगाए जाएंगे ताकि पूरा एरिया कवर हो सके।। लाइट की व्यवस्था पर फोकस कर रहे हैं। ऐसे प्रयास कर रहे हैं कि चौकी में बल 24 घंटे रहे। एक डायल-100 वाहन भी अस्पताल में खड़ा कराया गया है। अभी अस्पताल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। यहां काम करने वलो मजदूरों की लिस्टिंग कर उनका वैरिफिकेशन कराया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी डिप्टी कलेक्टर व जिल अस्पताल के नोडल अधिकारी राजेश पाटीदार ने कहा- कल ही चीफ सेक्रेट्री ने सभी कलेक्टर और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की थी। इसके बाद जिला अस्पतालों में सुरक्षा, लाइट व्यवस्था पर फोकस करने को कहा है। इसके तहत अस्पताल के बाहर और अंदर 35-40 लाइट बढ़ाने को कहा है। आज दिनभर इसकी प्रक्रिया भी चली है। सीसीटीवी में भी एरिया पूरा कवर हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे है। आने वाले दिनों में सुरक्षाकर्मियों की एक ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। आज रात भी विजिट करेंगे। जहां-जहां लाइट बंद थे, उसे चेक किया जाएगा। झाड़ियों की छंटाई भी कराई है। जिससे लाइट परिसर में पर्याप्त रहे।