ग्वालियर में तीसरे दिन भी तेज धूप है, जिसके चलते लोग उमस और चिपचिपाती गर्मी से परेशान हैं। तेज धूप के कारण लोगों का बाजारों में कम ही निकलना हो रहा हैं। शुक्रवार सुबह का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री है, वहीं गुरुवार का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियम रहा था। जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए नए सिस्टम के कारण 24 से 48 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तीन दिन पहले बरसे थे बादल बता दें कि 26 और 27 अगस्त को तेज बारिश हुई थी,लेकिन पिछले तीन दिनों से तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल है। सोमवार और मंगलवार को 23.4 MM बारिश हुई थी, इसके बाद कुल बारिश 786.9 हो चुकी है। मौसम विभाग ने जताई 24 से 48 घंटे में बारिश होने की संभावना ग्वालियर-चंबल संभाग में 31 अगस्त से मौसम बदलेगा और 1 से 3 सितम्बर तक बारिश होगी। इन दिनों बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। लेकिन अगले 24 से 48 घंटे में हल्की बूंदाबांदी बारिश हो सकती है। तिघरा डैम का लेवल फुल होने पर गेट भी खोलने जा सकते हैं गौरतलब है कि अच्छी बारिश और ककैटो-पेहसारी से लगातार पानी आने से ग्वालियर की लाइफ लाइन तिघरा जलाशय में भी 736.80 फीट लेवल हो चुका है। लगभग 292 दिन तिघरा शहर की प्यास बुझा सकता है। अभी भी तिघरा 3 फीट खाली है। शहर में अभी एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। अब शहर के लोग रोज पानी सप्लाई की मांग करने लगे हैं। अगली एक या दो बारिश के बाद तिघरा डैम का जलस्तर अपने लेवल तक पहुंच जाएगा जिसके चलते तिघरा डैम के गेट खोलने की संभावना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ ही 30 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए नए सिस्टम के कारण अगले 48 घंटों में रिमझिम और तेज बारिश होने की संभावना जताई है।