सतना की बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत खेत में भरे पानी मे डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। उसकी मौत से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने शव को स्कूल के पास ले जाकर हंगामा भी किया। जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना की बाबू पुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिलौरी के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की खेत मे भरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम शिवेंद्र सिंह बताया जाता है। वह लिलौरी स्कूल में 7 वी कक्षा का छात्र था। बताया जाता है कि गुरूवार को शिवेंद्र स्कूल गया था। भोजनावकाश के समय आधी छुट्टी होने पर वह कुछ अन्य छात्रों के साथ मझियार के पास स्थित फुटौन्धा निवासी लवकेश सिंह के बांध (खेत) मे भरे पानी मे नहाने चला गया। इसी दौरान वह डूब गया और डर कर उसके साथ गए बच्चे अपने घर भाग गए। शाम को भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनो ने तलाश शुरू की। उन बच्चों से पता लगाया गया तो उन्होंने खेत के पानी मे डूबने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तलाश कर खेत से शव बाहर निकाला। आज यानी (शुक्रवार) को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों के साथ वे उसे लेकर स्कूल आ गए। ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को घेर लिया और इस बात नाराजगी जताने लगे कि जब लंच के बाद बच्चा वापस नहीं आया तो उसका पता शिक्षक ने क्यों नहीं लगाया। उसका बस्ता भी स्कूल में ही रखा था फिर भी क्यों नहीं स्कूल के जिम्मेदारों ने पता लगाया। हालात की जानकारी मिलने पर बाबूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। प्रिंसिपल से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब मामला शांत हुआ।