खजराना मंदिर परिसर में…तीन माह की बच्ची हौज में डूबी:पिता बोले- सीसीटीवी फुटेज से चैक करें बेटी वहां तक कैसे पहुंची, जबकि वो चल भी नहीं पाती

Uncategorized

खजराना मंदिर परिसर में तीन माह की बच्ची शुक्रवार सुबह हौज में डूब गई। वह यहां अपने माता-पिता के साथ सो रही थी। सुबह मां की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर में नहीं मिली। उसने तत्काल पति को उठाया और बच्ची के बारे में बताया। दोनों ने ही आसपास ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद पानी से भरे हौज में उसका शव तैरता मिला। बच्ची को हौज से निकालकर शुक्रवार सुबह 5 बजे नजदीकी अस्पताल में ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में खजराना पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता ने बताया कि वह घुटनों के सहारे भी नहीं चल पाती थी, ऐसे में हौज तक कैसे पहुंची। बच्ची के पिता कालू साहू खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल बेचते हैं। कालू ने पुलिस को बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी से जांच की जाना चाहिए कि बेटी हौज तक कैसे पहुंची। टीआई मनोज सेंधव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। हमारी टीम जांच कर रही है।