कल से नया सिस्टम, पूर्वी हिस्सा भीगेगा:2 दिन तेज बारिश होगी; आज भोपाल-जबलपुर भीगेंगे, इंदौर-उज्जैन में धूप रहेगी

Uncategorized

मध्यप्रदेश में 31 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 2 दिन पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश कराएगा। शुक्रवार को मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में तीखी धूप रहेगी। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया, ‘एक मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रही है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।’ तस्वीरों में देखिए, गुरुवार को बारिश और इससे बने हालात… जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में भी अच्छी बारिश प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 90% है। 3.7 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला और सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां 45-46 इंच पानी पानी गिर चुका है, जबकि रीवा में सबसे कम 22.3 इंच बारिश ही हुई है। अब सितंबर में भी अच्छी बारिश का अनुमान है। सितंबर में फिर खुलेंगे बांधों के गेट मौसम विभाग की मानें तो सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश के साथ होगी। प्रदेश के बड़े डैम 90 प्रतिशत से ज्यादा भर चुके हैं। भोपाल के तीनों डैम- कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुल चुके हैं, जबकि भोपाल के पास कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खोले जा चुके हैं। बारिश के मामले में मंडला आगे निकला अबकी बार पूरे जबलपुर संभाग में तेज बारिश हो रही है। मंडला जिला सबसे आगे हैं। यहां 46 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। सिवनी में 45 इंच बारिश हो गई है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में सीधी, श्योपुर, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर जिले भी शामिल हैं। एमपी के शहरों में इतनी बारिश… अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…