कटनी में आई 515 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया:किसानों को मांग के अनुसार दी जाएगी खाद, दुकानों के बाहर चस्पा की गई उपलब्धता और मूल्य की सूची

Uncategorized

फसलों के लिए उपयोगी उर्वरक यूरिया खाद की एक और मालगाड़ी झुकेही रैक पांइट पर आई है। मालगाड़ी में 515 मीट्रिक टन यूरिया है। झुकेही रैक पाइंट में खाद को उतारने के बाद उसका परिवहन कर डबल लाक केन्द्र के लिए 250 मीट्रिक टन, बहोरीबंद डबल लाक केन्द्र के लिए 190 मीट्रिक टन और सीएमएस मार्केटिंग सोसाइटी कृषि उपज मंडी कटनी को 30 मीट्रिक टन, सीएमएस मार्केटिंग सोसाइटी उमरियापान ढीमरखेड़ा को 25 मीट्रिक टन और एमपी एग्रो कटनी को 25 मीट्रिक टन यूरिया दी गई है। जिले के लिए एक हजार मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया की एक और रैक जल्दी ही झुकेही रैक पाइंट पहंुचने वाली है। इस यूरिया में से कटनी डबल लाक केन्द्र के लिए 450 मीट्रिक टन, बहोरीबंद डबल लाक केन्द्र के लिए 400 मीट्रिक टन और सीएमएस मार्केटिंग सोसायटी कृषि उपज मंडी कटनी को 50 मीट्रिक टन, सीएमएस मार्केटिंग सोसायटी उमरियापान ढीमरखेड़ा को 50 मीट्रिक टन और एमपी एग्रो कटनी को भी 50 मीट्रिक टन यूरिया दी जाएगी। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में पहले से ही 3955 मीट्रिक टन यूरिया, 721 मीट्रिक टन डीएपी, 2405 मीट्रिक टन एनपीके खाद और 3658 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक की उपलब्धता है। किसानों को उनकी मांग के अनुसार खाद और यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर खाद की सभी दुकानों में खाद की उपलब्धता और उसका मूल्य लिखवाया गया है, ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो।