इंदौर के युवक की कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक,अश्लील फोटो भेजे:पाकिस्तानी नंबरों से कॉल कर मांगे 35 लाख रुपए, डॉक्टर दंपती को भी एडिटेड फोटो भेजे

Uncategorized

इंदौर कमिश्नर के पास गुरुवार को एक शिकायत पहुंची। शिकायत बाणगंगा के रहने वाले एक युवक और हड्‌डी रोग विशेषज्ञ ने की है। पीड़ितों के अनुसार लोन वसूली के नाम पर पाकिस्तानी नंबरों से कॉल कर गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। एक महिला के अश्लील फोटो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजे गए। मामले में पीड़ित से 32 लाख रुपए की डिमांड की गई। हाईकोर्ट वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे और वकील डॉक्टर रुपाली राठौर गोविंद नगर खारचा के रहने वाले ऋषि वाजपेयी को लेकर कमिश्नर राकेश गुप्ता के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल पर 16 अगस्त को पाकिस्तानी सीरीज के नम्बर से वॉट्सऐप काल आया। जिस पर 35 लाख रुपए के लोन की रिकवरी को लेकर बात की गई। स्टूडेंट ने बताया कि उसने इस तरह का कोई लोन नहीं लिया। इस पर फोन करने वाले ने धमकाते हुए 280 पाउंड (20 हजार रुपए) में सेटलमेंट की बात कही। पीड़ित द्वारा पैसे देने से मना करने पर कॉल करने वालों ने पीड़ित के मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट हैक कर पीड़ित के वॉट्सऐप डीपी फोटो को क्रॉप करते हुए उसके चेहरे को अन्य आपत्तिजनक पोर्नोग्राफी फोटो के साथ मर्ज कर न केवल ऋषि को भेजे गए, बल्कि कॉन्टैक्ट लिस्ट के सभी कॉन्टैक्ट नम्बर पर भी भेजे गए। गुजरात की महिला के फोटो वर्ग विशेष के युवक के साथ
आरोपियों द्वारा ऋषि के कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुछ वर्ग विशेष के परिचितों के नंबर भी सेव हैं। जिसमें उनके साथ गुजरात की महिलाओं के फोटो क्रॉप कर भेजे गए। उक्त महिला को गुजरात का होना बताया। पूरा मामला साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से जोड़ा गया। जिसमें पीड़ित भी घबरा गया। डिजीटल अरेस्ट और सेक्सटॉर्शन से अलग मामला
इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि यह डिजीटल अरेस्ट और सेक्सटॉर्शन से अलग तरह का मामला है। जिसमें पाकिस्तानी नंबर से कॉल किए जा रहे हैं। हालांकि पीड़ित के वकीलों की तरफ से एसआईटी बनाकर उक्त गैंग पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।