गुरुवार देर रात कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने एसपी रजत सकलेचा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमठ के साथ संयुक्त रूप से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ का क्विक रिस्पॉन्स परखा और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, रोशनी सहित साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने डॉक्टरों की टीम के रिस्पॉन्स टाइम पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने अस्पताल के एंट्री-एग्जिट पॉइंट, सीसीटीवी कैमरों और रोशनी की व्यवस्था को देखने के बाद कहा कि अस्पताल-पुलिस की एक संयुक्त टीम पूरे परिसर का निरीक्षण कर ब्लाइंड स्पॉट चिह्नित करें और वहां कैमरों और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाS। अस्पताल प्रशासन से परिसर के कुछ हिस्सों में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। साथ ही ऐसे स्थानों की सफाई कर मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रुकने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अस्पताल परिसर सुरक्षित रहे और असामाजिक गतिविधियां न होने पाएं। डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में हमारे ओर से सभी से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया गया है। उसके लिए हमने यहां नाइट विजन कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं, पुलिस चौकी में स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा साथ ही एसपी की ओर से रात में डायल 100 सहित पुलिस टीम की गश्ती के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित रहे और कोई भी गतिविधि होने न पाए। कलेक्टर ने कहा कि मरीज के साथ आने वाले परिजनों को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए गए हैं। साथ ही ऐसी प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे मरीज के केयर टेकर को चिह्नित किया जा सके। जो परिजन यहां रुकते हैं उनके लिए हम यहां उचित व्यवस्था कराएँगे।