BMHRC:मोटापे से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 92 मरीजों को दी जानकारी

Uncategorized

भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के गिन्नौरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक 5 में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। इस दौरान गैस पीड़ित व उनके आश्रित मरीजों को बीएमएचआरसी के गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग में विजिटिंग कंसल्टेंट डॉ. सारांश जैन ने मोटापे की वजह से होने वाली बीमारियों व इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। संस्थान की डाइटीशियन अलका दुबे ने मोटापे से छुटकारा पाने में आहार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह का खानपान रखकर मोटापे से बचा जा सकता है। शिविर में 92 मरीजों को पंजीकृत किया गया, जिनकी बीएमआई जांच कराई गई।