अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली परंपरागत झांकियों में शहर की प्रमुख 5 मिलों की गणेश उत्सव समितियों द्वारा प्रतिवर्ष झांकियों का निर्माण किया जाता है। इन झांकियों के निर्माण के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक गणेश उत्सव समितियों को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया की परंपरागत झांकियों के निर्माण के लिए गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में विधायक मधू वर्मा की उपस्थिति में सभी मिलों की गणेश उत्सव समितियों के प्रतिनिधियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। अहिरवार ने बताया की प्रारंभ में यह राशि 50,000 रुपए थी, जो अब बढ़कर 3 लाख रुपए की जा चुकी है। इन झांकियों के लिए प्राधिकरण द्वारा पिछले साल से 3 लाख रुपए की राशि प्रत्येक मिल की गणेश उत्सव समिति को दिए गए हैं। गुरुवार को प्राधिकरण कार्यालय में मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, कल्याण मिल एवं हुकूमचंद मिल के प्रतिनिधियों क्रमशः कैलाश कुशवाह, कन्हैया लाल मरमट, दिलीप मथुर, हरनाम सिंह धारीवाल और नरेंद्र श्रीवंश को सहायता राशि के चेक दिए गए। वहीं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष अहिल्या उत्सव समिति को 8 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है की लोकमाता अहिल्या की स्मृति में श्री अहिल्या उत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए यह राशि प्रदान की जाती है।