हल्की बारिश से ही जर्जर सड़क में भर रहा पानी:वार्डवासी हो रहे परेशान, स्कूली बच्चों को हो रही दिक्कतें, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Uncategorized

शहर के मेजर ध्यानचंद वार्ड अंतर्गत छोटी पुलिस लाइन सड़क पर जरा सी बारिश में पानी भर जाता है। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के समीप मुख्य सड़क मार्ग से पुलिस लाइन जाने वाली रोड गड्ढे में तब्दील हो गई है लेकिन इस और नगर पालिका का ध्यान नहीं जा रहा है। साथ ही जर्जर सड़क होने के कारण बारिश का पानी सड़क में हुए गड्ढों में भर जाता है। इतना ही नहीं जब कोई वाहन इस सड़क मार्ग से निकलता है तो गड्ढे में भरा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। नगर पालिका ने शहर के कई वार्डों में सड़क निर्माण का कार्य कराया है। लेकिन मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ यह रास्ता अभी भी बदहाल है। स्कूली छात्र-छात्राओं का होता है आना-जाना इस सड़क से उर्दू स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व छात्राएं गुजरते हैं। जब इस सड़क मार्ग पर पानी भरा होता है तो वहां से निकलने वाले वाहनों से पानी उचक कर इन छात्र- छात्राओं के कपड़ों पर आता है। जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। वार्ड के रहवासी आमिर खान, असगर कुरैशी, मुरलीधर आहूजा सहित कई लोगों का कहना है कि कई बार इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए नगर पालिका में आवेदन निवेदन किया जा चुका है। बावजूद इसके नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इसी सड़क मार्ग से लोग लक्ष्मी नारायण मंदिर, सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड, कोतवाली, छोटी मस्जिद चौक, बुधवारी बाजार, पुलिस चौकी सहित कई जगह आते जाते हैं। जब कोई जुलूस या शोभायात्रा मुख्य सड़क से निकलती है तो जाम के कारण वाहनों का आना जाना इसी मार्ग से होता हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदार सडक को बनाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। वार्ड वासियों ने बताया कि इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद हाजी सोहेल को भी दी गई लेकिन उनके ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके कुर्वेति ने कहा कि शहर के कई स्थानों पर सड़क बनाई गई है। छोटी पुलिस लाइन जाने वाली सड़क निर्माण का काम कुछ दिनों बाद शुरू किया जाएगा।