सराफा कारोबारी की पत्नी की हत्या-लूट को लेकर रोष:भीकनगांव बंद रहा, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, आरोपियों को पकड़ने की मांग

Uncategorized

खरगोन जिले के भीकनगांव में रविवार को गिरिजाबाई लक्ष्मण सोनी (55) की हत्या व 3.50 लाख रुपए की लूट के मामले में नगर व्यापारी संघ के आवाहन पर गुरुवार नगर पूरी तरह बंद रहा। घटना के विरोध में स्वर्णकार समाज व शहर के कारोबारी दोपहर 2.30 बजे रैली के रूप में गांधी चौक से एसडीम ऑफिस पहुंचे। इसमें बड़ी संख्या में नगर वासी भी शामिल हुए। उन्होंने सीएम के नाम एसडीएम बीएल कलेश को ज्ञापन सौंपा। घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। समाज के सुरक्षा सोनी व शैलेष सोनी ने कहा दिनदहाड़े महिला के साथ लूट व उनकी हत्या हुई है। सीएम व शासन प्रशासन को आरोपियों को पकड़ने चाहिए। इसके अलावा शहर में पिछले 7 माह में 11 बाइक चोरी व मंदिर में एक अन्य चोरी के मामले में कोई कार्रवाई न होने से लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। इसके पहले व्यापारियों ने बुधवार को देर शाम बैठक ली। इसे लेकर गुरुवार को भीकनगांव बंद का निर्णय लिया। व्यापारियों ने देर शाम बाजार में घूमकर कारोबार बंद रखने का आग्रह किया था। खंडवा मेडिकल कॉलेज में हुआ था पीएम
इस मामले में डॉग स्क्वाड, एफएसएल व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की 4 घंटे जांच चली थी। महिला के शव का खंडवा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें यह बात सामने आई कि महिला की मौत करंट लगने व सीढ़ियों से गिरने से सिर में चोट आने से हुई। लेकिन यह बात परिजन व कारोबारियों के गले नहीं उतर रही है। घर में अकेली थी महिला, सिर में गंभीर चोट
घटना वाले दिन पति लक्ष्मण सोनी, बेटे योगेश के साथ हेलापड़ावा हाट के लिए गए थे। जबकि बहू रक्षा बंधन पर मायके गई थी। आखरी बार आसपास के लोगों ने महिला को छत से कपड़े निकालते देखा था। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब परिजन शाम को घर लौटे तो छत के रास्ते से अंदर पहुंचे थे। तब उन्हें घटनाक्रम का पता चला। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद बताकर घर सील किया था। घटनाक्रम बाद खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी भीकनगांव पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर पुलिस जांच व न्याय का भरोसा दिया।