सतना के बाजार में देर रात जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में व्यापारी एक दुकान के बाहर जमा हो गए और शोरगुल के बीच विवाद के हालात बन गए नतीजतन पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, शहर के बिहारी चौक के पास स्थित वीआईपी कलेक्शन नाम की रेडीमेड कपड़ों की दुकान के बाहर बुध्वाई को देर रात व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग कुछ बाहरी लड़कों को भी लेकर पहुंचे थे नतीजतन यहां शोर गुल शुरू हो गया और विवाद की आशंका जताई जाने लगी। कोई दुकान का शटर पीट रहा था तो कोई दुकान के अंदर घुसने के लिए प्रयासरत था। काफी देर तक बनी रही इस स्थिति के बीच भाजपा नेता मनीष तिवारी भी वहां पहुंच गए और फिर सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई जिसके बाद भीड़ तितर – बितर हुई और मामला शांत हुआ। दुकान में फिलहाल ताला लगवा दिया गया है। बताया जाता है कि वीआईपी कलेक्शन के संचालक प्रकाश लालवानी की पिछले दिनों हत्या हो गई थी। वह चेट्री चंड के दिन लापता हो गया था और फिर कई दिनों बाद उसका शव बगहा के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में पड़ा मिला था। प्रकाश ने कारोबार के लिए बाजार के व्यापारियों से उधार माल लिया था। उसकी मौत के बाद व्यापारियों ने उसके परिजनों से कहा था कि वे कारोबार करें, माल बेचें और उन्हें उनका पैसा दे दें। इतना ही नहीं अगर और कोई सहायता भी चाहिए हो तो वो भी बताएं। लेकिन इसी बीच प्रकाश की पत्नी ने देवेंद्रनगर के किसी व्यापारी से दुकान में रखे माल का सौदा कर लिया। बुधवार को सुबह एक ऑटो में माल लोड होकर निकला तो व्यापारियों को आशंका हुई। दिन भर चली चर्चाओं के बाद व्यापारियों को जब यह स्पष्ट हो गया कि दुकान का माल बेचा जा रहा है जबकि उस पर उनके रुपए बकाया हैं तो वे रात में दुकान के बाहर जमा हो गए।