निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में डीएसओ सरिता अग्रवाल ने निवाड़ी तहसीलदार शुभम मिश्रा और नायब तहसीलदार सुनील डावर के साथ आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान असाटी का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी सामने आ रही है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान असाटी के निरीक्षण के दौरान सरिता अग्रवाल ने दुकान में संग्रहित सामग्री का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें गेहूं, चावल, शक्कर, नमक निरंक पाया गया। वहीं पीओएस मशीन के अनुसार यहां स्टॉक भी नहीं पाया गया। यहां मौजूद हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें जुलाई और अगस्त माह का राशन भी राशन विक्रेता सतेंद्र दांगी ने नहीं दिया। जिससे उन्हें दाने दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। दुकान का संचालन आदर्श नागरिक समिति निवाड़ी की ओर से किया जा रहा है। वहीं प्रशासन की टीम ने दुकान संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।