विक्रम विश्वविद्यालय में आज काम नहीं करेंगे वीक्षक शोधार्थी

Uncategorized

भास्कर संवाददाता | उज्जैन केंद्राध्यक्ष भौतिकी एवं गणित परीक्षा केंद्र विक्रम विश्वविद्यालय को वीक्षक शोधार्थियों द्वारा शिकायत की है कि छात्र व कर्मचारी शोधकार्य नहीं करने दे रहे व धमका रहे हैं। शिकायत में बताया कि शनिवार 24 अगस्त को बीएससी एग्रीकल्चर छठे सेमेस्टर के छात्र राकेश, विशाल, मृत्युंजय द्वारा वीक्षकीय कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न की गई। कर्मचारी शैलेंद्र भार्गव को बुलाकर अपशब्द कहे। धमकाया कि उक्त छात्रों को रोक-टोक न करे। तीनों छात्र बोले कि विक्रम विश्वविद्यालय में घुसने नहीं देंगे। विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन मामले में जांच कर वस्तुस्थिति पता करवा रहा है। इधर वीक्षक गुरुवार को विश्वविद्यालय में काम नहीं करेंगे। बोले- ऐसे माहौल में रह नहीं सकते।