विदिशा में एक पटवारी वो भाजपा नेता के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पटवारी ने भाजपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया है। विदिशा के शहर तहसील में पदस्थ पटवारी द्वारा सिविल लाइन थाना में राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता पर जान से मारने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आया है। पटवारी अरविंद सिंह दांगी ने बताया कि नरेंद्र अग्र्रवाल अपने साथियों के साथ उनके घर आए और जमीन नामातंर को लेकर विवाद करने लगे और जान से मारने की धमकी दी । इस मामले को लेकर अरविंद दांगी ने अपने पटवारी साथियों के साथ सिविल लाइन थाना पहुंचे और आवेदन देकर नरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने का मामला दर्ज कराया। वहीं नरेंद्र अग्रवाल का कहना था कि पटवारी अरविंद दांगी ने उनसे रिश्वत की मांग की थी। पैसे नहीं देने के कारण नामांतरण नहीं कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है। वहीं सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि पटवारी द्वारा नरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ आवेदन दिया था। जिस पर नरेंद्र अग्रवाल पर जान से मारने और गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही नरेंद्र अग्रवाल द्वारा भी आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी ।