बाइक में घुसकर बैठा सांप:1 घंटे तक राहगीर परेशान रहे, जब जाकर सांप बाहर निकला

Uncategorized

पठापुर गांव के रहने वाले युवक की बाइक के टायर में गुरुवार को सांप बैठा मिला है। युवक जब बाइक में बस स्टैंड के पास हवा डलवाने के लिए एक पंचर की दुकान पर रुका तो टायर में सांप लिपटा दिखाई दिया। जिसके बाद वह डर कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। भीड़भाड़ वाला इलाका होने पर कुछ ही देर में दर्जनों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। हालांकि, एक राहगीर ने डंडे की मदद से सांप को बाइक से बाहर निकाला। जिसके बाद भीड़ ने डंडो से पीटकर सांप को मार भी डाला। बताया जा रहा है कि विकास दुबे निवासी पठापुर गांव का रहने वाला है। आज गुरुवार की शाम 5.30 बजे अपने खेत से 3 किलोमीटर दूर छतरपुर किसी काम से आया था। तभी वह बाइक में हवा डलवाने के लिए बस स्टैंड के पास जोगिंदर पेट्रोल पंप के सामने एक पंचर की दुकान पर रुका। बाइक में हवा डलवाने लगा। जैसे ही बाइक के पीछे के टायर के पास पहुंचा तभी उसको टायर में लिपटा हुआ एक काला सांप दिखाई दिया। जिससे वह भयभीत हो गया और चिल्लाने लगा। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण चंद मिनट में दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और बाइक में घुसे सांप को पत्थर मारकर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इस बीच लोगों ने वन विभाग को भी सूचित किया लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। तभी एक घंटे बाद पास से गुजर रहे। एक व्यक्ति ने डंडे से मुझे बाहर निकाला। जैसे ही सांप बाहर निकाल लोगों ने उसे डंडे की मदद से मार दिया। इस बीच किसी को भी कोई जन-हानि नहीं हुई। भीड़ में मौजूद करण नायक ने बताया कि एक व्यक्ति हवा डलवाने के लिए बाइक लेकर आया था। तभी बाइक में सांप दिखा। जिससे सभी लोग डर गए। तभी पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने डंडे की मदद से उसे मार दिया। उसने बताया कि गनीमत रही कि सांप ने किसी को नही काटा,नहीं तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती।