प्रभारी मंत्री ने नपा पार्षदों से की वन-टू-वन चर्चा:राकेश सिंह ने कहा-सभी मिलकर काम करें, कोई समस्या हो तो पहले संगठन को बताएं

Uncategorized

नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव समेत संतुष्ट, असंतुष्ट पार्षद भोपाल पहुंचे। प्रभारी मंत्री सिंह के बंगले पर नगरपालिका अध्यक्ष समेत सभी पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, भाजपा की जिला प्रभारी सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल समेत कुछ पार्षद पति भी मौजूद रहे। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव से असंतुष्ट पार्षदों द्वारा अविश्वास सम्मेलन बुलाने को लेकर दिए पत्र के संबंध प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने असंतुष्ट व संतुष्ट पार्षदों ने वन-टू-वन चर्चा की। उनकी समस्याओं को सुना। कोई समस्या हो तो पहले संगठन को बताएं पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में रुके विकास कार्य की समस्या बताई। समस्याओं को सुनने के बाद प्रभारी मंत्री सिंह असंतुष्ट पार्षदों को गारंटी दी कि सभी की समस्याओं का समाधान होगा। नगर विकास के लिए सभी मिलकर काम करें। उन्होंने कहा परिषद भाजपा की है। संगठित होकर काम करना पड़ेगा। कोई भी समस्या हो तो सबसे पहले संगठन को बताएं। करीब 45 से 60 मिनट बंगले पर बैठक चली। इसके अलावा विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में कुछ महिला पार्षद पूर्व सांसद व स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से भी मिलने पहुंचे थे।