पिता की डांट से नाराज नाबालिग छात्र घर से भागा:6घंटे बाद बुधनी के गड़रिया नाले के घूमते मिला

Uncategorized

नर्मदापुरम के फेफरताल क्षेत्र से मंगलवार दोपहर में आदिवासी समाज का 16साल का बालक घर से बिना बताए लापता हो गया। करीब 6घंटे तलाशने के बाद रात 9.30बजे वो बुधनी में गड़रिया नाले के पास घूमते मिला। जिसे पुलिस ने नर्मदापुरम लेकर आई। घर से जाने का कारण पूछने के बाद पुलिस ने छात्र को परिजन के सुपुर्द किया। बालक अपने पिता की डांटने से नाराज होकर घर से बिना कुछ बोले चला गया था। देहात थाना टीआई प्रवीण चौहान ने बताया बुधवार को 16वर्षीय बालक को उसके पिता पढ़ाई नहीं करने पर डांट लगाई थी। जिससे वो नाराज हो गया था। दोपहर करीब 3.30बजे वो चुपचाप घर से निकल गया। जब कुछ देर बाद वो घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। परिजन ने थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की। आदिवासी समाज के लोग भी छात्र को ढूंढने के लिए एक्टिव हो गए। सोशल मीडिया पर बालक की फोटो भी वायरल कर दी गई। रात 9.30बजे उसके गड़रिया नाले के पास घूमते दिखने की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस उसे थाने लाया गया। घर से भागने की वजह पिता के डांटने को बताया।