27 अगस्त को नेपानगर थाना पुलिस ने ग्राम सोनुद स्थित ताप्ती नदी से एक अज्ञात शव बरामद किया था। शव की पहचान राजेश हरिचंद्र कास्डेकर के रूप में हुई है। शव चट्टानों के बीच फंसा था जिसे काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगों की मदद से ट्यूब के सहारे बाहर निकलवाया गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को जानकारी लगी। वह नेपानगर आए। पुलिस से संपर्क किया। शव चार पांच दिन पुराना होने के कारण काफी खराब होने पर पुलिस ने उसे दफना दिया था। परिजन वहां पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर रवाना हो गए। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया 27 अगस्त को संजय पिता शिवा जाधव निवासी सोनुद ने सूचना दी कि ताप्ती नदी में कोई अज्ञात पुरूष का शव चट्टान के आसपास अटका है। टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पानी के तेज बहाव के बीच से चट्टानों में फंसे शव को बाहर निकाला गया। शव पांच दिन पुराना था। युवक गुलाबी टी-शर्ट पहने हुए था। उसकी कोई पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर उसका कफन दफन कराया। सोशल मीडिया के माध्यम से मृत के परिजन को इसकी जानकारी लगी कोई शव मिला है। मृतक की पहचान परिजन ने उसके कपड़ों से की। मृतक राजेश हरिचंद्र कास्डेकर निवासी ग्राम गोगाईपुर थाना खालवा जिला खंडवा का होना बताया गया। परिजन ने बताया मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। पहले भी घर से चले जाना, वापस आना, खेत नदी के किनारे 25 अगस्त को घूमने का कहकर गया था। संभवतः इसी दौरान वह ताप्ती के पास गया और पैर फिसलने से बहना बताया गया। परिजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।