डिंडौरी में जर्जर मकान की सीढ़ी धंसने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 6 बजे वार्ड 9 की है। सूचना मिलने पर पुलिस नगर परिषद के अमले ने रेस्क्यू किया। करीब डेढ़ घंटे बाद छात्रा को निकाला गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने छात्रा मृत घोषित कर दिया। किराए के कमरे में रहकर कंप्यूटर कोर्स कर रही थी छात्रा सिटी कोतवाली प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि वार्ड 9 में सड़क किनारे बनी सीमेंट-ईट से बनी सीढ़ी धंस गई। दीपाली यादव (उम्र 22 साल) निवासी दामी तितराही इसकी चपेट में आ गई। रेस्क्यू कर डेढ़ घंटे बाद मलवे से छात्रा को बाहर निकाला गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा किराए के मकान में रहकर कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा कि सीढ़ी और मकान किसका था?