ग्वालियर पुलिस ने दिनदहाड़े युवक से कट्टे की नोक पर सोने-चांदी के जेवर से भरे बैग लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, युवक अपनी पत्नी के इलाज के लिए जेवर गिरवी रखना ग्वालियर आ रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका पीछकर जेवर से भरा बैग छीन कर भाग रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था। बदमाश युवक की बाइक का पनिहार टोल प्लाजा से पीछा कर रहे थे, युवक पर बदमाशों ने एक फायर भी किया था, लेकिन युवक ने अपनी बाइक को बदमाशों के धमकाने पर भी नहीं रोका था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राऊंड सहित घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। परिचित ट्रक ड्राइवर रामसेवक ने बदमाशों के साथ बनाई थी लूट की योजन पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम सत्यम उर्फ सत्येंद्र किरार पुत्र राजेंद्र किरार निवासी कछुआ थाना आंतरी , रामवीर बघेल निवासी भितरवार में रहने वाले के रूप में हुई है। दोनों बदमाश पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि बिलौआ थाना क्षेत्र में रहने वाले उनके परिचित ट्रक ड्राइवर रामसेवक ने दोनों युवकों से जेवर लूटने के लिए कहा था, रामसेवक ने उन्हें उन दोनों को बताया था कि शिवपुरी जिले से दो युवक बाइक से ग्वालियर आ रहे हैं और उनके पास सोने चांदी के जेवरात है। बदमाशों ने बताया कि रामसेवक दोनों युवकों से फोन पर बात करके उन्हें बता रहा था कि दोनों युवक अभी कहां तक पहुंचे हैं रामसेवक ने यही बताया था कि दोनों युवक जेवर लेकर किस नंबर की बाइक से आ रहे हैं। पुलिस अब लूट की घटना करवाने वाले रामसेवक की भी तलाश कर रही है। यह है पूरा मामला मामले की जानकारी देते हुए जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शिवपुरी जिले के ग्राम बदौड़ी में रहने वाले ट्रक ड्राइवर पवन ओझा पुत्र करण सिंह ओझा की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी, उसी के इलाज के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने बिलौआ थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने परिचित ट्रक ड्राइवर रामसेवक को दो दिन पहले फोन कर बताया था कि उसकी पत्नी बीमार है और उसी के इलाज के लिए उसे पैसे की जरूरत है और उसे अपने पत्नी के जेवर गिरवी रखने हैं, पवन ओझा ने गुरुवार सुबह फोन लगाकर रामसेवक को जेवर गिरवी रखवाने के लिए कहा था जिस पर रामसेवक ने पवन ऊर्जा से कहा था कि वह अपने जेवर लेकर ग्वालियर आ जाए वह उसके जेवर गिरवी रखवा कर पैसे दिलवा दूगा। क्योंकि पवन ओझा को पैसे की जरूरत थी इसलिए वो अपने ताऊ के लड़के नीरज ओझा के साथ सुबह 10:30 बजे अपनी बाइक क्रमांक MP33 MD 3886 से ग्वालियर आ रहा था। मास्टरमाइंड दोनों बदमाशों को दे रहा था युवक की पल-पल की खबर तभी पवन ओझा ने पनिहार टोल प्लाजा से निकल ही था कि तभी बाइक क्रमांक MP07 HZ 4480 सवार दो बदमाश उसकी बाइक का पीछा करने लगे,बदमाश हाथ में कट्टा लिए हुए थे और वह उसे बार-बार बाइक रोकने के लिए, बदमाशों ने उनके ऊपर एक फायर भी किया था। लेकिन पवन ओझा उसके भाई ने अपनी बाइक नहीं रोकी। पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड निकलवा रही जैसे ही पवन ओझा और उसका भाई गोल पहाड़िया तिराहे पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहा है बदमाशों उनकी बाइक में लात मार करोड़ों गिरा दिया। बाइक से गिरते ही दोनों बदमाशों ने कट्टा दिखा कर उसके जेवर से बड़ा बाग चीन का प्रयास किया लेकिन पवन ओझा ने अपना बैग नहीं छोड़ और चौकी की तरफ भागने लगा तभी बदमाश ने कट्टा फैककर मारा लेकिन पवन ऊर्जा नहीं रुकावट चौकी की पास वाली गली में भाग कर पहुंच गया तभी पीछे से आए एक बदमाश ने उसका जेवर से भरा बैग छीना और बाइक पर बैठकर भागने वाले थे तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का आंतरी और भितरवार थाने से आपराधिक रिकॉर्ड निकलवा रही है।