शाजापुर नगरपालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड से आजाद चौक तक कुछ महीने पहले बनाई गई सड़क पूरी तरह से उखड़ गई। सड़क निर्माण के दौरान ही इसके घटिया निर्माण की शिकायत सामने आई थी, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगरपालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से इस सड़क का डामरीकरण करवाया गया था। डामरीकरण हो जाने के बाद बारिश शुरू हुई, और बारिश के पानी से सड़क पूरी तरह से उखड़ गई। इसकी अगले हफ्ते हमारे द्वारा शिकायत भी की गई थी। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कुछ महीने में पहली ही बारिश में इसके घटिया निर्माण की पोल खुल गई। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। नगरपालिका द्वारा हर वर्ष सड़क का डामरीकरण करवाया जा रहा है,लेकिन इसके बाद भी शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय रहवासी और दुकानदार सड़क पर गड्ढे होने से परेशान हैं। सड़क उखड़ जाने से दिनभर धूल उड़ती है। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया नगरपालिका द्वारा हर बार इस सड़क का घटिया निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस सड़क को हर बार गुणवत्ता विहीन बनाने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर की मुख्य सड़क होने के बाद भी इस सड़क का घटिया निर्माण किया जाना समझ से परे है। इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया और सड़क की लीपापोती कर दी। वही इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन का कहना है की नई सड़क क्षेत्र में सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं। बारिश खत्म हो जाने के बाद वहां पर रिपेयरिंग की जाएगी।