खराब सड़क की मांग को लेकर बिछुआ नगर वासियों ने बिछुआ बंद का ऐलान किया था जिसका आज खास असर नगर में देखने को मिल रहा है नगर का मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद है, बिछुआ से से छिंदवाड़ा और अन्य चौरई जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद है जिसके कारण चौरई से नागपुर के संपर्क टूट गया है लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है सुबह 7:00 से ही नगर वासियों ने जाम लगना शुरू कर दिया था। स्कूलों की छात्राएं और व्यापारी वर्ग सड़क पर बैठकर बन्द का समर्थन कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पिछले एक हफ्ते पहले नगर वासियों ने यहां की खराब सड़क बनाने की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया था लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज पूरी तरह से नगर वासियों ने चक्का जाम करते हुए बिछुआ बंद कर दिया है बिछुआ नगर बंद कर दिया है। नगर का मार्केट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन की समझाइश का नहीं हुआ असर नगर वासियों के द्वारा बिछुआ बंद बुलाया गया है, जिसके चलते आज प्रशासनिक अधिकारियों ने भी नगर वासियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं है, नगर वासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से सड़क निर्माण की बात कही जा रही है। लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मुख्य नगर की सड़क जर्जर हो गई है यहां आने-जाने में हर किसी को परेशानी हो रही है जब तक सड़क नहीं बनती इसी तरह से आंदोलन होगा।