इंदौर के एमवाय अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर में विवाद हो गया। नर्सिंग ऑफिसर का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। कल दोनों पक्ष डीन और सुपरिटैंडैंट से मिलेंगे। मामला गुरुवार शाम को ऑर्थोपैडिक ऑपरेशन थिएटर का है। यहां डॉक्टरों ने एक ऑपरेशन किया और दो सैंपल बायोप्सी के लिए रखे थे। बाद में ये सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे जाने पर जूनियर डॉक्टर प्रवीण मिश्रा और डॉ. हेमंत का नर्सिंग ऑफिसर सुनील मेवाड के साथ विवाद हुआ। मेवाड का आरोप है कि दोनों ने उनकी पिटाई की। उनका कहना है कि मेरी ड्यूटी दूसरे यूनिट में थी। इसके बावजूद मुझे जिम्मेदार ठहराते हुए मुझे पीटा गया। मप्र नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एसोसिएशन डीन और सुपरिटैंडैंट से मिलकर उन्हें ज्ञापन देगा। अगर संंबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन होगा। उधर, इंदौर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनका भी एसोसिएशन मामले में डीन-सुपरिटैंडैंट से मिलकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेगा।