इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत ऐली स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आयोजित दूसरी एचएमजी ट्राफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा में प्रफुल्ल पाठक ने 15 वर्ष बालक, आरवराज सिंह बग्गा ने 13 वर्ष बालक एवं जान्या श्रीवास्तव 13वर्ष बालिका वर्ग के एकल और युगल, दोनों वर्गों के फाइनल में हैं। श्रेया अग्रवाल और ओजस्वी भालवे 15 वर्ष बालिका एकल, पर्व जाटवा 15वर्ष बालक एकल, देहली पब्लिक स्कूल निपानिया की रिद्धिमा सूद 13 वर्ष बालिका एकल फाइनल में आई। देहली पब्लिक स्कूल निपानिया में हो रही स्पर्धा में 13वर्ष बालक एकल में शोभित गुप्ता, गिरिजा जाधव और तिविशा जैन 11वर्ष बालिका, आराध्य सागर और अनवित गोयल 11वर्ष बालक एवं अद्वैत पाटीदार और हर्षवर्धन सिंह राजपूत 9वर्ष बालक, पहल चढोकर और इसमन सलूजा 9 वर्ष बालिका फाइनल में पहुंचे। 13 वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में आरवराज सिंह बग्गा ने तनिष्क राजपूत को21-5,21-7 से और शोभित गुप्ता ने सक्षम गुप्ता को 21-2, 21-9 से हराया। 13 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में मोहम्मद अजमीर बेग और हिमांशु सरोदे ने मन बडजात्या और चंद्रकांत विश्वकर्मा को 16-21, 21-14,21-9 से एवं आरवराज सिंह बग्गा और आर्य बम ने सक्षम गुप्ता और शोभित गुप्ता को21-7,21-10 से पराजित किया। 13 वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में जान्या श्रीवास्तव ने सौम्या वर्मा को 21-19, 16-21, 22-20 से और रिद्धिमा सूद ने तिविशा जैन को 21-18, 15-21, 21-13 से हराया। 13 वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में जान्या श्रीवास्तव और जया यादव ने दीर्घा अहिरवार और ओरा काबरा को 21-12, 21-8 से एवं अनन्या शारदा और सौम्या वर्मा ने ऐशानी गोयल और रिद्धिमा सूद को 21-12 ,22-20 से हराया। वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में पर्व जाटवा ने पहले क्रम के प्रग्यान सलूजा को 21-15, 15-21, 23-21 से हराकर उलटफेर किया। प्रफुल्ल पाठक ने काव्य शर्मा को 27-25 ,21-19 से हराया। 15 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में प्रग्यान सलूजा और जय सोनी ने भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा को 21-14,22-20 से एवं प्रफुल्ल पाठक और काव्य शर्मा ने मेहर आनंद और पर्व जाटवा को 17-21, 21-19,21-14 से पराजित किया। 15वर्ष बालिका एकल सेमीफाइनल में श्रेया अग्रवाल ने पहले क्रम की मिश्का गुप्ता को 21-5,21-8 से और ओजस्वी भालवे ने रेनी अग्रवाल के 21-4,21-10 से हराया। 15 वर्ष बालिका युगल सेमीफाइनल में रेनी अग्रवाल और तनवी दुबे ने वान्या चांदवानी और देविषी केलोत्रा को 21-6, 21-19 से एवं मनस्वी अरोरा और मिश्का गुप्ता ने अभ्युदया पहाडिया और आरोही शेवगांवकर को 21-19,18-21,21-17 से पराजित किया। 11 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में गिरिजा जाधव ने ओमिशा मेहता को 21-15,21-19 से और तिविशा जैन ने ऐशानी गोयल को 21-12,19-21,21-19,0 से हराया। 11वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में आराध्य सागर ने रिशान नांदेड़कर को 19-21 ,21-15,21-16 से और अनवित गोयल ने दूसरे क्रम के कैवल्य अग्रवाल को 21-10,21-15 से पराजित किया। 9 वर्ष बालक एकल सेमीफाइनल में अद्वैत पाटीदार ने देवेंद्र यादव को 21-6,21-8 से और हर्षवर्धन सिंह राजपूत ने नीव जैन को 21-19,21-13 से हराया। 9 वर्ष बालिका सेमीफाइनल में पहल चढोकर ने मायरा सोनी को 21-9,21-16 से और इस्मन सलुजा ने अर्ना शुक्ला को 21-4,21-3 से पराजित किया।