भास्कर संवाददाता | ढड़ारी जिला एड्स नियंत्रण समिति और टीआई एनजीओ द्वारा सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों के बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयास जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। यहां अभियान स्कूल, कॉलेज, शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में चलाया जा रहा एचआईवी और एड्स नियंत्रण प्रति जागरुक किया जा रहा है। संगीता तिवारी ने बताया कि एचआईवी संक्रमित और प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सकेगा। साथ ही उनके जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी लाया जा सकेगा। यह अभियान दो महीने का होगा। इसे 12 अगस्त से लेकर 12 अक्टूबर तक संचालित किया जाना है। जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मातगुवां में एचआईवी, एड्स और अन्य घातक बीमारियों के प्रति जागरुक अभियान चलाया गया। इसी के अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल मातगुवां, आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर स्कूली बच्चों को एड्स, एचआईवी इसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध बनाना, एक ही इंजेक्शन का कई लोगों में प्रयोग करना, नशीली दवाओं का उपयोग करना और सुई या सिरिंज साझा करना, एचआईवी से संक्रमित यौन साथी होना है। वहीं अन्य बीमारियों के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला एड्स नियंत्रण समिति से संगीता तिवारी, देवेंद्र अहिरवार, विपिन सिंह, रजनी नामदेव, पूनम रैकवार स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।