इंदौर में अगस्त में हुई जोरदार बारिश के बाद इन दि्नों मौसम साफ है। तीन दिनों से मौसम ऐसा है कि 24 घंटों में 10 मिमी से भी ज्यादा बारिश नहीं हुई है। बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। कहीं तीखी धूप निकली, तो कहीं फुहारें होती रही। दिनभर में 0.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इससीजन की 29 इंच बारिश हो चुकी है। यह कोटे की औसत बारिश 7 इंच दूर है। इंदौर में कोटे की बारिश 36 इंच है। गुरुवार सुबह से मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। इंदौर में अगस्त की बारिश का कोटा सवा दस इंच है। इस लिहाज से करीब 5 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि अभी तीन दिन बाकी हैं। दरअसल जुलाई में हुई कम बारिश के कारण अभी 7 इंच बारिश कम है। हालांकि अभी सितम्बर माह बाकी है। एक हफ्ते का मौसम सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके चलते लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है। इंदौर में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान दिनभर धूप खिली रहेगी।