नगरीय क्षेत्र मुरैना में 04 जोन स्थापित है। प्रत्येक जोन से लगातार आवारा पशुओं के सड़क पर बैठने एवं विचरण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसके अतिरिक्त नेशनल हाइवे एन एच-3 आगरा-मुम्बई मार्ग एवं एनएच 552 शहर के मध्य से गुजरता है। इन मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं एवं गौवंश के विचरण करने से आये दिन दुर्घटनाऐं होती रहती है एवं मार्ग बाधित होता है। इन आवारा पशुओं, गौवंशों को मुख्य मार्ग से पकड़ते हुये इन्हें गौशाला भेजा जाना है। नगर निगम द्वारा देवरी गौशाला का संचालन किया जा रहा है एवं आस-पास पंचायत विभाग द्वारा गौशाला स्थापित है जहां आवारा पशु एवं गौवंश को भेजा जा सकता है। पंचायत क्षेत्र की गौशालाओं का विवरण इस प्रकार है। जौरा में जाफराबाद, घुरैयाबसई, अम्बाह में चांदपुर, बरेह और मुरैना जनपद में बरैथा, नायकपुरा, धनेला, करकपुर, मसूदपुर, हांसईमेवदा, गढौरा और इमलिया में गौशाला बनाई गई हैं। इस संबंध में नगरनिगम कमीश्नर देवेन्द्र चौहान ने आवारा गौवंश को पकड़ने के लिये नगरनिगम की टीम गठित की है। यह टीम आवारा गौवंश को ट्रोला से पकड़ेगी जिसमे टीम प्रभारी हरेन्द्र सिंह सिकरवार सोमवार से शनिवार सुबह 08ः00 से 12 बजे तक यह कार्य देखेंगे और परमानंद शर्मा सोमवार शनिवार तक दोपहर 02ः00 से 06 बजे तक टीम के साथ कार्य करके आवारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजेंगे। इनके टीम प्रभारी जगदीश टैगोर जिनका मोबाईल नंबर 9827528316 रहेगा।