रतलाम के महू नीमच फोरलेन स्थित प्राइवेट आयुष्मान हॉस्पिटल में गुरुवार रात एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान एसडीएम अनिल भाना व पुलिस भी पहुंची। गांव करमदी निवासी गीता (70) पिता जगन्नाथ पाटीदार पिछले पांच दिन से बीमार होने पर आयुष्मान हॉस्पिटल में एडमिट थी। बुधवार को डिस्चार्ज किया था। गुरुवार रात घर पर अचानक तबीयत खराब हुई। परिजन उसी हॉस्पिटल लेकर गए। चैकअप के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि अगर तबीयत ठीक नहीं थी तो डिस्चार्ज नहीं करना था। हॉस्पिटल में कुछ परिजनों को अंदर जाने से गार्ड ने भी रोक दिया। इसके बाद ओर हंगामा हो गया। हॉस्पिटल में तैनात गार्ड द्वारा मृतिका के भाई के लड़के लक्की (20) को चांटा मारने व नर्स द्वारा अभद्रता का भी आरोप परिजनों ने लगाया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम व पुलिस पहुंची। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। करमदी के राजेश पुरोहित व परिजनों का कहना था कि तबीयत ठीक नहीं थी तो उन्हें किसी बड़े अस्पताल रेफर करना था। लेकिन ऐसा नहीं किया। सालाखेड़ी पुलिस चौकी पर शिकायत की है। शव रात में परिजन घर ले गए। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार करेंगे। हॉस्पिटल के मैनेजर अभिषेक जाट ने बताया मरीज की स्थिति ठीक होने पर डिस्चार्ज किया था। परिजन महिला को मृत ही लाए थे। गार्ड नंदकिशोर ने भीड़ को अंदर जाने से रोका, लेकिन चांटा नहीं मारा। नहीं किसी से अभद्रता की। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों का आवेदन आया है। मामला जांच में लिया है।