शिवपुरी जिले की करैरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर सरकारी अस्पताल के पास कंजरों के डेरे पर पुलिस ने मय दल बल के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खुदाई कर जमीन के अंदर ड्रमों में छिपा कर रखी 72 लाख की ओपी (शराब) जब्त की। बताया जा रहा है कि ओपी (शराब) को ड्रमों में भरकर एक कंटेनर में लाया गया था। कंटेनर से ओपी (शराब) को कंजर ढेरे में गढ़े ड्रमों में भरा जा रहा था। इसी दौरान भनक लगते ही पुलिस ने कंजर ढेरे पर छापामार कार्रवाई कर दी। पुलिस ने कंटेनर सहित जमीन में गढ़े 72 ड्रमों को बरामद किया है। जिनमें 14 हजार 400 लीटर ओपी (शराब) बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कंटेनर के हैल्पर को गिरफ्तार किया है। वहीं कंजर डेरे के रहने वाले फरार 8 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने सभी फरार आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बता दें कि 1 लीटर ओपी (शराब) से 50 लीटर शराब बनाई जा सकती है। घरों के बाहर जमीन में दफना रखे थे ड्रम
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई को कंटेनर में भरकर लाई गई अवैध शराब की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कंजर ढेरे पर छापामार कार्रवाई की गई थी। पुलिस को कंटेनर (एचआर 55 एबी 9310) से ओपी (शराब) से भरे ड्रम मिले थे। पुलिस कंटेनर के हैल्पर को भागते पकड़ लिया था। हैल्पर मंजेश पुत्र शिवराज कंजर निवासी घाटीगांव ग्वालियर से पूछताछ में बताया कि उसने कंजर ढेरे के रहने वाले अशोक कंजर, रिंकू कंजर, पंकज कंजर, मूरत कंजर, रवि कंजर, सोनू कंजर, बलराम कंजर, अभिषेक कंजर एव रामनिवास कंजर की पत्नी के घर ओपी (शराब) को खाली किया है। पुलिस ने ढेरे पर दबिश दी थी। इस दौरान सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने तीन जेसीबी की मदद से जमीन में दफनाए गए 62 ड्रमों को निकाला था। पुलिस ने कुल 72 ड्रम ओपी (शराब) से भरे हुए बरामद किए हैं। जिनमें 72 लाख की 14,400 लीटर ओपी (शराब) भरी हुई थी। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 40 लाख का कंटेनर भी जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।