30 साल से फरार चोर सहित 5 गिरफ्तार:चोरी के 8 मामलों का खुलासा:, सोशल मीडिया पर मैसेज भेजते, दीवार में छेद कर चोरी करते

Uncategorized

दीवारों में छेद कर चोरी करने वाले कंजर गिरोह के 5 आरोपियों को नरसिंहगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में जिले के 8 और नरसिंहगढ़ में हुई चोरियों के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। इनमें एक आरोपी नाहरगढ़ राजस्थान के एक मामले में 30 साल से फरार इनामी अपराधी है। आरोपी इंस्ट्राग्राम पर पहले मैसेज भेजते फिर आरोपी वैन से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बुधवार को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने नरसिंहगढ़ में बीते दिनों हुई चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया। एसपी मिश्रा ने बताया कि 15 मई को नरसिंहगढ़ के जगदीश मंदिर, 29 जून को ग्राम पंजारा और हाल ही में 12 अगस्त को शिक्षक कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर थाना प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तफ्तीश कि गई। अनीता उर्फ अभिताभ विजौरी पिता निरंजन विजौरी (36) चरणसिंह पिता चंदनसिंह (40), कन्हैया बिजोरी पिता जसवंत बिजोरी (35), हरिशंकर पिता धीरप विजौरी (55) और शंकर पिता धन्नालाल लोधा (25) सभी निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर थाना कुंभराज जिला गुना के रहने वाले कंजर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में नरसिंहगढ़ कि तीनों चोरियों के अलावा थाना सुठालिया, थाना मलावर, थाना सारंगपुर एवं थाना खिलचीपुर क्षेत्र में 5 चोरी करना स्वीकार किया। इनमें एक आरोपी हरिशंकर कंजर गिरोह का सरगना है और थाना नाहरगढ राजस्थान के एक मामले मे वर्ष 1994 से फरार चल रहा था। इस आरोपी पर बारां जिले में इनाम घोषित है। चोरी में उपयोग वैन, सोने चांदी के आभूषण और नकदी समेत 8 लाख का माल बरामद किया है। इस तरह से करते थे चोरी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में ही रहने वाले अमित शर्मा और उसके दो साथी दिलीप विश्वकर्मा और गिरिराज चोरियां करवाने के लिए घरों का चुनाव करते थे। रैकी का काम पूरा होने के बाद कंजर गिरोह को साथ वैन से गांव के नजदीक उतार कर ड्राइवर शंकर लोधा के साथ गांव के बाहर इंतजार करते थे। कंजर गिरोह घरों में दरवाजा खिड़की तोड़कर या दीवार में छेद कर चोरी होने के बाद वापस उसी स्थान पर पहुंचे। यहां सामान का बंटवारा कर अपने-अपने रास्ते निकल जाते थे। चोर गैंग को MSG भेजकर बुलाते थे एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि राजगढ़ के ही कुछ स्थानी लोग गुना जिले की कंजर गांव की महिलाओं के संपर्क में थे। वारदात करने से पहले इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को MSG करते थे। चिन्हित घरों के बारे में जानकारी साझा करते थे। कंजर गिरोह चोरी करने के लिए वैन से यहां आते और वारदात को अंजाम देते। यदि पीड़ित जाग जाए तो उसके साथ मारपीट करते थे। मलावर क्षेत्र में वारदात के दौरान इन्होंने एक महिला के साथ मारपीट की थी। सोने-चांदी सुनारों के यहां खपा देते थे। घटना में हुए खुलासे के दौरान कुछ सुनारों के नाम भी सामने आए हैं, जो कुंभराज और गुना के रहने वाले हैं, जिन्होंने कम दाम में चोरी का सामान खरीदा है। एसपी मिश्रा ने बताया कि अपराध में शामिल गिरफ्तार 5 आरोपी के अलावा अन्य 3 आरोपी फिलहाल फरार है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।