2 मिमी और बारिश से जिले का कोटा होगा पूरा:अब गरज-चमक के साथ हल्की बरसात का अलर्ट

Uncategorized

पिछले दिनों जिले में हुई भारी से तेज बारिश के बाद अभी जिले में कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश जारी है। मंगलवार को जिले के रामपुरा नगर में और आसपास के इलाके में दोपहर के वक्त तेज बारिश हुई। जिले में अब तक औसत 810.3 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में औसत बारिश 812 मिलीमीटर मानी जाती है। उस लिहाज से अब महज 2 मिलीमीटर और बारिश होने पर जिले का कोटा पूरा हो जाएगा। नीमच शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाला सीताराम जाजू सागर डेम में 20 फिट से अधिक पानी भर चुका है, जो तय क्षमता 21 फिट से कुछ कम रह गया है। मध्यप्रदेश में आज इंदौर, उज्जैन संभाग में हल्की बारिश होगी। 30-31 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। ये प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में भारी बारिश कराएगा। पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल और उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी, भोपाल के वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया, ‘लो प्रेशर एरिया सिस्टम आगे बढ़ गया है। मानसून ट्रफ सागर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर पहुंच रहा है। इससे दो दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। बारिश अपडेट जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 810.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 533.1 मि.मी. वर्षा हुई थी। आज तेज बारिश का अनुमान। तापमान अपडेट मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।