स्कूल ने टीका ना लगाकर आने का आदेश जारी किया:विरोध में भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा ; रीवा में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया

Uncategorized

रीवा में एक निजी स्कूल ने छात्रों के स्कूल में टीका लगाकर आने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया। जिसको लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। आदेश की फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसमें लिखा था कि माथे पर टीका लगाकर स्कूल में प्रवेश करना प्रतिबंधित है। जिसको लेकर भाजपा नेता गौरव तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया। वही बजरंग दल ने स्कूल परिसर में पहुंचकर विरोध जताया। आदेश के सोशल मीडिया में वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने आदेश को हिंदू विरोधी बता डाला। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले में सफाई देते हुए अपनी गलती मानी। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि हमारे किसी भी आदेश का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। बल्कि सभी बच्चों में समानता रखना है। जिसके बाद स्कूल की तरफ से आदेश को वापस लिया गया।