सड़क, सीवेज के मुद्दे पर ‘शहर सरकार’ को घेरेगा विपक्ष:नेता प्रतिपक्ष बोलीं-अब तक खरीदने-बेचने, नामकरण पर ही चर्चा; अध्यक्ष को लेटर लिखा

Uncategorized

भोपाल नगर निगम परिषद की मीटिंग 30 अगस्त को होगी। इसमें सड़क, सीवेज के मुद्दे पर ‘शहर सरकार’ को विपक्ष घेरेगा। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि अब तक हुई बैठकों में जनहित के मुद्दों पर बात नहीं की गई। सिर्फ सामान की खरीदी-बिक्री और नामकरण पर ही चर्चा हुई है। इसे लेकर अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को लेटर भी लिखा है। नेता प्रतिपक्ष जकी ने बताया, वर्तमान परिषद की 9 बैठकें हो चुकी हैं। इनमें जनहित के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। कांग्रेसी पार्षदों ने इसे लेकर विरोध भी जताया। ये मुद्दे हो शामिल
नेता प्रतिपक्ष जकी ने अध्यक्ष सूर्यवंशी को लेटर लिखा। जिसमें कहा कि बारिश में शहर के कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। सड़कें उखड़ गई। स्ट्रीट डॉग्स, गायों का भूखा मारना, तस्करी का मामला भी सामने आ चुका है। बावजूद ऐसे जनहित के मुद्दों को मीटिंग में शामिल नहीं किया जाता। इसलिए अध्यक्ष को पत्र लिखा है। ताकि, वे एजेंडे में इसे शामिल कर सके। दुकानों की छतों को किराए से देगा निगम
बता दें कि 30 अगस्त को होने वाली मीटिंग का एजेंडा तय हो गया है। इसमें दो प्रमुख प्रस्ताव आएंगे। इन्हें लेकर महापौर मालती राय ने एमआईसी सदस्यों से चर्चा भी की है। वहीं, एमआईसी मीटिंग में यह प्रस्ताव मंजूर भी हो चुका है। ये प्रस्ताव रखे जाएंगे पार्षद पूछेंगे 10 से ज्यादा प्रश्न
एजेंडे के अनुसार- 2 जुलाई को हुए मीटिंग की कार्यवाही को सबसे पहले रखा जाएगा। फिर पार्षदों के प्रश्न-उत्तर होंगे। पार्षद 10 से ज्यादा प्रश्न पूछेंगे। अध्यक्ष सूर्यवंशी की अनुमति के बाद अन्य विषय भी रखे जाएंगे।