पन्ना के भगवान श्री जुगल किशोर सरकार के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की रात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद पाने के लिए जिले सहित आसपास के जिलों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। रात 10:45 बजे भगवान को प्रसाद लगाने के बाद भंडारा शुरू हुआ। जो करीब रात्रि 1 बजे तक चलता रहा है। दरअसल मंदिरों की नगरी पन्ना के श्री जुगलकिशोर जी के मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। जिसमें दिनभर मंदिर में सोहर गाए गए और बधइयां चलती रही। वहीं रात 10:45 बजे भगवान की श्यन आरती हुई और भगवान को प्रसाद लगाया गया। उसके बाद विशाल भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। मंदिर परिसर में सुबह से ही भंडारे की तैयारियां शुरू हो गई थी। मंदिर परिसर में बने संस्कृति भवन के शेड में पुरुषों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिर के प्रांगण के दो तरफ महिलाओं के लिए प्रसाद ग्रहण की व्यवस्था की गई थी। भंडारे का कार्यक्रम रात करीब एक बजे तक चला। हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।