शहर भ्रमण पर निकले नपा अध्यक्ष और सीएमओ:सफाई का लिया जायजा, लोगों ने की नलों से गंदा पानी आने की शिकायत

Uncategorized

शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने बुधवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और सीएमओ शिवी उपाध्याय शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने कटरा बाजार, राजमहल रोड, नझाई रोड सहित मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। दरअसल, शहर में सड़क के दोनों ओर बनी नालियों के ऊपर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। बारिश के मौसम में नालियों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके चलते बाजार में पानी भरने की समस्या हो रही है। दुकानदारों की शिकायत पर आज नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कटरा बाजार में दुकानदारों ने नालियों की नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। लोगों की समस्या को देखते हुए सीएमओ ने सफाई इंचार्ज को नालियों के ऊपर से कब्जा हटाकर नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने राजमहल रोड का निरीक्षण किया। कई दुकानदारों ने नालियों के ऊपर पक्के निर्माण कर लिए हैं। इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने नालियों के ऊपर बने पक्के निर्माण तोड़कर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राचीन राजमहल बिल्डिंग और हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया। गंदे पानी की शिकायत दर्ज कराई मुख्य बाजार में लोगों ने नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष से नलों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत दर्ज कराई। लोगों ने कहा कि 2 दिन के अंतराल से पानी की सप्लाई हो रही है। इसके बाद भी साफ पानी नहीं मिल रहा है। सीएमओ ने फिल्टर प्लांट इंचार्ज को पानी की स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।